Category Archives:  Spiritual

वास्तुशास्त्र के अनुसार वैवाहिक जीवन को खुश रखने के लिए, अपने शयन कक्ष मैं रखे इन बातो का विशेष खयाल, रहेंगे हमेशा खुश

Jul 29 2019

Posted By:  Sanjay

वास्तुशास्त्र के अनुसार अपने वैवाहिक जीवन मैं खुश रहने और पति-पत्नी मैं मेल  प्रेम बनाये रखने के  लिए ये अति आवश्यक है की आप अपने शयन कक्ष मैं कुछ विशेष बातो का खयाल रखे ताकि आपके जीवन मैं खुशिया और मेल प्रेम बना रहे | वास्तु के नियमो के अनुरूप ही अपने शयन कक्ष मैं वस्तुओ को रखे  | गलत वस्तु रखने से या गलत दिशा मैं रखने  से पति और पत्नी  के बीच मैं दूरी पैदा हो सकती है | ऐसी कौन कौन सी बाते है जिनका हमें विशेष खयाल रखना चाहिए | आइये जानते है विस्तार से...


1 . वास्तुशास्त्र के अनुसार घर मैं ऐसी बहुत सारी वस्तुए है जिनको सही जगह न रखने पर आपके जीवन मैं परेशानिया पैदा हो सकती है | जैसे बिजली के उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप, और टेलीविजन इन उपकरणों को कभी भी पति और पत्नी के शयनकक्ष मैं न रखें, ये उपकरण पति और पत्नी के बीच दूरिया पैदा कर सकते है 

2 . बिस्तर को कभी भी दरवाजे के पास न रखें | बिस्तर  को इस तरह रखें कि आप बाहर देख पाए और बेड पर कभी भी दो गद्दों का  प्रयोग न करे | ऐसा करने से पति और  पत्नी के रिश्ते मैं  दूरिया पैदा हो  सकती है |


3 . गंदे, फटे-पुराने  बेडशीट को कभी भी प्रोयग मैं न ले, बेडशीट को हमेशा साफ़ सुथरा और धोकर ही प्रयोग  मैं ले |



4 . कभी भी अपने शयनकक्ष मैं  भगवान की मूर्तियों और फोटो को न लगाए | ये तस्वीरें पति और पत्नी के बीच दूरिया बढ़ाने का काम करती इसलिए  इन्हे अपने शयन  कक्ष से दूर ही रखें |


5 . पति और पत्नी अपना बिस्तर घर मैं उत्तर  या उत्तर पूर्व दिशा मैं ही लगाए | अगर आपके घर मैं ऐसे बिस्तर लगाना संभव न हो तो आप दक्षिण पश्चिम दिशा मैं अपना बिस्तर लगा  सकते है | वस्तुशास्त्र के ये कुछ नियम है अगर आप इन नियमो का पालन करते है तो आपके वैवाहिक जीवन मैं  हमेशा खुशिया बनी रहेंगी और आप हमेशा खुश रहेंगे  |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर